तौर-तरीका (संज्ञा)
सामाजिक संबंधों में औरों के साथ किया जाने वाला आचरण।
मुसाफिरखाना (संज्ञा)
यात्रियों के ठहरने का स्थान।
बैल (संज्ञा)
गौ जाति का बधिया किया हुआ वह नर चौपाया जो कलों और गाड़ियों में जोता जाता है।
विराणी (संज्ञा)
एक शाकाहारी स्तनपायी चौपाया जो अपने स्थूल और विशाल आकार तथा सूँड़ के कारण सब जानवरों से विलक्षण होता है।
मार्गदर्शक (संज्ञा)
वह जो पर्यटकों को रास्ता दिखाता हो।
सयाना (विशेषण)
पूरी अवस्था को पहुँचा हुआ या जो बाल्यावस्था पार करके जवान हो चुका हो।
सारांश (संज्ञा)
किसी पूरे तथ्य, पदार्थ, कथन आदि के सब तत्वों आदि का मुख्य आशय।
घुमक्कड़ (संज्ञा)
वह जो बहुत घूमता हो।
मोहित होना (क्रिया)
किसी वस्तु,व्यक्ति आदि का दूसरी वस्तु, व्यक्ति आदि के पास उसकी शक्ति, सुंदरता, प्रेरणा आदि के द्वारा चले आना या उसे पसंद करने लगना।
दुर्दशाग्रस्त (विशेषण)
जो दुर्दशा से ग्रस्त हो।